ब्यूरो रिपोर्ट जमुई
जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघरा गांव में 3 बच्चियों को छोड़ उसके माता-पिता रोटी की तलाश में पंजाब जा निकले । बताते चलें कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिघरा गांव निवासी अनिल बिंद जो काफी लाचार और गरीब है परंतु निर्दई भी जो अपनी तीन बच्चियों का भरण पोषण नहीं कर पाने के कारण उसे घर में रोता बिलखता छोड़ कर पत्नी के साथ पंजाब कमाने के लिए चला गया । जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों द्वारा लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष को दिया गया तो लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष ने दरियादिली दिखाते हुए तीनों बच्चियों को सर्वप्रथम थाना लाया और खाना खिलाने के बाद अपने संरक्षण में रखा तथा ग्रामीणों के सहयोग से तीनों बच्चियों को चाइल्ड हेल्पलाइन में बेहतर जीवन यापन और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सौंप दिया गया ताकि बच्चियों का भविष्य अच्छा रहे साथ ही चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्यों को इन बच्चियों के अच्छे संरक्षण के लिए कुछ सलाह भी दिए । थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि जब कभी भी हमारी जरूरत महसूस हो हमें याद करना हम हर हमेशा मदद को तैयार हैं । थानाध्यक्ष हमेशा चर्चा में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी जाने जाते हैं ऐसे ही मृतुंजय कुमार पंडित सिर्फ नाम के नहीं काम के लिए जाने जाते हैं किसी भी प्रकार का कठिन कार्य हो चुटकी बजाके हल करना उनकी प्राथमिकता है । उनके दरबार से कभी कोई फरियादी बिना समस्या निदान के वापस नहीं लौटे हैं ।