जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड प्रमुख शीला देवी ने एसपी सहित एसडीपीओ झाझा, डीआईजी मुंगेर, डीजीपी पटना स्थित सभी पदाधिकारियों को पत्र लिखकर शहर फरका गांव मे हुए गोलीबारी कांड की निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है। प्रखंड प्रमुख ने उक्त मामले में सोनो थाना प्रभारी सहित एएसआई मोहम्मद तैयब पर गंभीर आरोप लगाया है। कहा कि उक्त घटना एक सुनियोजित षड्यंत्र का परिणाम है। इसके लिए पदधिकारियो और अभियुक्त पिछले डेढ़ माह से तैयारी की जा रही थी।प्रखंड प्रमुख ने बताया कि एक नेता के इशारे पर थाना प्रभारी ने संतोष सिंह की हत्या का षड्यंत्र रचा था। वर्तमान थाना प्रभारी शहर फरका निवासी जियाउल मियां के घर बराबर आते जाते रहते थे। मोबाइल पर दोनों की बातें होती रहती थी। ज्यादातर कॉल थाना प्रभारी और थाना में पदस्थापित एक एएसआई मोहम्मद तैयब के मोबाइल से करते थे। साथ ही प्रमुख ने थाना प्रभारी, एएसआई मोहम्मद तैयब व जियाउल मियां का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए एसपी से कॉल डिटेल खंगालने की मांग की ताकि मामले का निष्पक्ष जांच कर उद्भेदन हो सके। आगे बता दें कि बीते दिनों शहरफरका में हुए गोलीबारी में समसुद्दीन मियां की मौत हो गई थी,वही प्रखंड प्रमुख के देवर संतोष सिंह व उसके साथी राजेश सिंह गोलीबारी में घायल हो गए थे। इस विषय पर थानाध्यक्ष ने बताया कि हमारे ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं