जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड स्थित तेरुखा ग्राम में बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम KYP केंद्र में निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है यहां मैट्रिक इंटर पास छात्र छात्रा को विशेष सुविधा के साथ साथ कोरोना प्रोटोकॉल के नियमो का पालन करते हुए सभी को प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है वहां के कॉर्डिनेटर अजय कुमार ने बताया कि यह कोर्स 3 महीने का है इसमें तीन कोर्स है । यहां प्रति दिन चार घंटे का प्रशिक्षण दिया जाता है । क्लासरूम में ऑनलाइन सवाल का ज़बाब देने के लिए मोबाइल फोन उपलब्ध है । अनुभवी शिक्षकों से BSDM के द्वारा ली गई परीक्षा पास है । AC से लैस क्लासरूम, बिजली कटने के बाद जरनेटर,इन्वर्टर,UPS की सुविधा, क्लासरूम सत्र में प्रोजेक्टर की सुविधा, कोरॉना सुरक्षा के लिए मास्क, ग्लब्स , हैंड सैनिटाइजर,हैंड वाश,फेस शील्ड आदि के साथ प्रतिदिन ऑक्सिमिटर व थर्मल स्कैनर का प्रयोग किया जाता है । बताते चले कि बीते 14 जुलाई को जमुई जिले के संवाद कक्ष में उप विकास आयुक्त के द्वारा जिले के सभी उच्च विद्यालय एवं KYP संचालक के साथ बैठक बुलाया गया था जिसमे उप विकास आयुक्त द्वारा सभी को निर्देश दिया गया की विद्यालय में नामांकित सभी बच्चे का सत प्रतिशत KYP में रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करेंगे।बिहार सरकार के इस योजना को गति देने का काम करेंगे।सभी KYP केंद्र और विद्यालय को टैग कर दिया गया है जिसमे परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो,उच्च विद्यालय महेश्वरी सोनो, उच्च विद्यालय रक्तरोहणिया,उच्च विद्यालय चरकापथ्थर आदि को तेरुखा स्थित KYP सेंटर से टैग किया गया है इस विद्यालय में सभी नामकित बच्चे का यहां रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है नहीं तो आगे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।