जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के चरका पत्थर स्थित कैंप में सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट विनय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर एसएसबी कैंप चरका पत्थर के कंपनी कमांडर पी के मंडल के नेतृत्व में फिट इंडिया के तहत वॉकथॉन का आयोजन किया गया । जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत चरका पत्थर स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों का एक ग्रुप बनाकर कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें वॉकथॉन भी शामिल है । वाॅकथान में प्रथम विजेता संजीव कुमार द्वितीय विजेता राकेश कुमार यादव एवं तृतीय विजेता सीता कुमारी रही । सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कंपनी कमांडर की तरफ से कुछ पुरस्कारों का भी वितरण किया गया इस अवसर पर खुद कंपनी कमांडर पी के मंडल, थाना प्रभारी राजाराम शर्मा, थमहन पंचायत के मुखिया गजन यादव के द्वारा पुरस्कार वितरण कर सभी ग्रामीणों के हौसले को बढ़ाया गया। गांव वालों को इस आयोजन को देखकर काफी खुशी हुई। और सभी ग्रामीणों ने इस आयोजन की सराहना की साथ ही बताया कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीणों और पुलिस के बीच सामंजस्य स्थापित होता है और दोनों के बीच खाई को भरने में कारगर साबित होता है । कंपनी कमांडर पीके मंडल ने बताया कि हमेशा इस तरह का आयोजन ग्रामीणों के बीच किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीणों को पुलिस पर विश्वास जगे और पुलिस के प्रति सच्ची इमानदारी के साथ काम करें और दोनों के बीच जो छोटी मोटी कड़वाहट पैदा होती है उसे भी दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर ग्रामीण गुड्डू बर्नवाल, मनोज ठाकरे, परिमल शर्मा व एसएसबी जवान हेड कांस्टेबल अभय प्रताप सिंह, माजिद बाबा पटेल, मालतेश, मुकेश सिपाही सरोज कुमार, राजेंद्र जाट, अनंतपाल शहीद बहुतों संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे सभी ने इस आयोजन का लुत्फ उठाया और आनंदित हुए ।