जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत में अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने स्वान दस्ता के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के नेतृत्व में बलथर पंचायत के तेलियाछोराठ के जंगली क्षेत्रों से पुलिस की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में जावा महुआ के साथ चालीस लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ और कई शराब की भट्ठियां नष्ट की गई। क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब की चुलाई व बिक्री की लगातार मिल रही सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्वान दस्ता के साथ एसआई सच्चिदानंद सिंह व पुलिस जवानों के द्वारा तेलियाछोराठ के जंगली क्षेत्रों में चल रहे अवैध शराब की भठ्ठियों पर छापेमारी की गई। शराब की भठ्ठियों को नष्ट कर दिया गया।स्वान दस्ता के सहयोग से छापेमारी के दौरान पुलिस शराब निर्माण के लिए जमीन के नीचे व झाड़ियों के बीच छुपाकर रखा गया भींगा हुआ तकरीबन तीन सौ किलो जावा महुआ बरामद किया। पुलिस ने जावा महुआ व प्लास्टिक के गैलन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। हालांकि इस दौरान किसी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।