जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के प्रांगण में आज बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने बुधवार को स्थानीय राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में सोनो के सभी हाई स्कूलों व उत्क्रमित हाई स्कूलों में प्रबंध समिति गठन को लेकर सभी विद्यालय प्रधानों के साथ बैठक की। मौके पर मंत्री ने कहा कि विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था दुरुस्त करना हम सबों की प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि मेरी तरफ से जो भी शिक्षा के गुणात्मक विकास के लिए होगा, मैं उसके लिए 24 घंटा तैयार हूं। शिक्षा में गुणवत्ता आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती है। इसको कायम करने की दिशा में प्रबंध समिति के सभी सदस्य अपना बहुमूल्य योगदान देंगे, ताकि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का भविष्य संवर सके। वहीं मंत्री ने विद्यालय में उपस्थित छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी जाना। मौके पर पंचानंद सिंह, चंद्रशेखर सिंह, कामदेव सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार, रंजीत कुमार, कुशेष कुमार शर्मा, भोलानाथ, नीरज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में विद्यालय प्रधान व शिक्षक उपस्थित थे।