जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
मुहर्रम पर्व को लेकर सोनो थाना परिसर में अपर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक । गम ए शहादत के पर्व मुहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मस्जिदों के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। गुरुवार को एएसडीएम प्रकाश कुमार रजक ने त्योहार को लेकर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ सोनो थाना में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने मुहर्रम के दौरान अफवाहों को लेकर किसी भी प्रकार के तनाव की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसके लिए असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए सभी दंडाधिकारियों को विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों से कहा कि वह अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें और किसी भी अप्रिय घटना की तत्काल सूचना वरीय पदाधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन नहीं करने का निर्देश है। मुहर्रम के मौके पर विभिन्न ईदगाह/ मस्जिदों में नमाज अदा करना मना है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर घरों में ही त्योहार मनाएं। मौके पर बीडीओ ममता प्रिया,अंचलाधिकारी राजेश कुमार , सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम , एसआई जितेंद्र देव दीपक उपेंद्र कुमार सिंह ,सच्चिदानंद सिंह ,एएसआई नवल किशोर यादव , सलीम उद्दीन खान , प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य देव महतो ,पीएचडी पदाधिकारी रिंकू कुमार , अभिजीत पटेल सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।