जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के छप्परडीह गांव से अवैध बालू उठाव को लेकर की गई छापेमारी में एक ट्रैक्टर सहित तीन व्यक्ति को खनन विभाग और सोनो थाना की संयुक्त कार्रवाई में व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया बताते चलें कि प्रशासन की सख्ती के बावजूद बालू के अवैध कारोबार से जुड़े कारोबारी थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेत, खनन माफियाओं की काली कमाई का जरिया बन गया है। गुरुवार शाम में भी खनन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छप्परडीह गांव में छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के छप्परडीह से बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है, साथ ही तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इस बाबत खनन निरीक्षक अनिल कुमार ने थाना क्षेत्र के छप्परडीह निवासी अरुण कुमार,बेलम्बा निवासी जितेंद्र भुला व कोहका नइया को आरोपित करते हुए सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। खनन निरीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि परासी घाट से बालू का उठाव कर छप्परडीह में गिराया जा रहा है।सूचना के आधार पर सोनो थाना के एसआई उपेंद्र कुमार सिंह व बीएमपी जवानों के साथ छप्परडीह पहुंचा तो देखा कि स्कूल के पास गुरुवार देर शाम में उक्त तीनों द्वारा एक ट्रैक्टर से बालू अनलोड किया जा रहा है। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे, जिसे जवानों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। ट्रैक्टर को भी जब्त कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।