जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज गुरुवार को रामनवमी के मौके पर सोनो में भव्य अखाड़ा जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सोनो मिडिल स्कूल के मैदान से राम भक्तों का यह जुलूस दोपहर बाद सड़कों पर निकला। जुलूस में जय श्री राम और जय हनुमान उद्घोष हुआ तो भारत माता की जय, वंदे मातरम के देशभक्ति नारे भी लगे।
इस बार जुलूस में उम्मीद से अधिक भीड़ थी, पर भीड़ पूरी तरह संयमित थी। जुलूस के आगे हाथों में भगवा ध्वज लिए युवकों की टोली बाइक पर सवार होकर चल रही थी। वही भगवा पगड़ी बांधे व हाथों में भगवा झंडा लिए युवा, जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। जुलूस सोनो बाजार, चौक, चुरहेत, बलथर होते हुए पूरे प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण किया। वहीं भीषण गर्मी के कारण राम भक्तों के लिए जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा शर्बत की व्यवस्था की गई थी।
परंपरागत हथियारों से लैस युवकों ने अखाड़ा जुलूस में करतब दिखाए जो लोगों के आकर्षण का केंद्र था।वहीं जुलूस के दौरान कोई घटना ना घटे इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद थी। बता दें कि रामनवमी के
मौके पर प्रखंड मुख्यालय के प्रत्येक हिंदू घरों की छतों तथा चौक चौराहों पर भगवा पताका लगाया गया था जिससे पूरा प्रखंड भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा था। वहीं सुबह से ही लोग रामनवमी को लेकर पूजा पाठ में लगे थे।
आज का नजारा देखने में बहुत ही मनमोहक और और सुंदर लग रहा था पूरा प्रखंड है भगवामय हो गया था जगह जगह है भगवा पताका और भगवा रंग पहने लोग दिख रहे थे सभी युवकों के दिल में जोश देखने को मिला भगवा पताका लिए भगवा पगड़ी बांधे युवा आज जय श्री राम और जय हनुमान के भक्ति में रंग में रंग चुके थे । ऐसा लग रहा था मानो आज भगवान राम और हनुमान फिर से धरती पर आने वाले हैं उनके स्वागत में लोग जगह जगह पताका और भगवा वस्त्र को लेकर भक्ति के साथ उनके प्रतीक्षा में देखे गए ।