आला अधिकारीयों की परमिशन बिना चोरी छूपके थाना छोड़ कोतवाल अलीगढ़ में व्यापारी के यहाँ दे डाली दबिश। हुए निलंबित उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर नगर कोतवाली के मुखिया अजय कुमार ने एक कारनामा अपनी हठधर्मी दिखाते हुए आला अधिकारीयों को बिन बताये थाना छोड़ कर अलीगढ़ में एक कारोबारी व्यापारी के यहाँ दबिश देने जा धमकें ओर व्यापारी को किडनेप कर गाड़ी में डालकर दनादन पीटते रहे। इसकी शिकायत आई0जी मेरठ को करने पर आरोपी इंस्पेक्टर पर एफ0आई0आर दर्ज करते हुए निलंबित कर दिया गया। जिला कप्तान संतोष कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि अलीगढ़ निवासी एक उद्योगपति अभिषेक तिवारी द्वारा 6 लाख 60 हजार रुपए का चैंक बुलन्दशहर निवासी राजीव शर्मा को दिया था वो चेक बांउस हो गया था जिसकी शिकायत पर नगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था। जिसकी विवेचना इंस्पेक्टर अजय कुमार को सौंपी गयी थी। इसी मामले को लेकर नगर कोतवाली के मुखिया अजय कुमार ने अपनी हठधर्मी चलाते हुए अपने 2 अधीनस्थो को साथ लेकर आला अधिकारीयों को बिना बताये बिना परमिशन के थाना छोड़कर अलीगढ़ में उस उद्योगपति अभिषेक तिवारी के यहाँ जा धमकें ओर अपने आप को नगर कोतवाली इंस्पेक्टर बताकर उस व्यापारी को किडनैपिंग कर गाड़ी में डालकर उसकी दनादन जमकर धुनाई / पिटाई करते रहे उसके उसको वापस हरद्वागंज क्षेत्र में छोछ आये। पीड़ित व्यापारी ने अलीगढ़ के हरद्वागंज में ही इस आरोपी इंसपैटर व 2 अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ओर जिसकी सूचना पर आई0जी मेरठ ने इंसपैटर अजय कुमार को निलंबित कर दिया।
अलीगढ़ के उद्योगपति का आरोप है कि इंस्पेक्टर अजय कुमार अपने साथियों के साथ 30 सितंबर की रात 8 बजे तालानगरी स्थित फेक्ट्री से स्कोर्पियो गाड़ी में डालकर कर ले गए और गाड़ी में डालकर पीटते हुए बुलंदशहर की सीमा तक आये और फिर वापिस थाना हरदुआगंज क्षेत्र में छोड़कर चले गए।
पीड़ित ने आरोपी इंस्पेक्टर अजय कुमार के साथी राजीव शर्मा पर रिवाल्वर तानने का आरोप लगाया है ओर दूसरे अन्य साथी अमित अरोरा पर प्राइवेट पार्ट पर हमला करने का आरोप भी मढा़ है
पीड़ित ने परिजनों और व्यापारी संगठनों के साथ मिलकर आई0जी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार को पूरे प्रकरण से अवगत कराया तो आईजी ने आरोपित इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।
थाना हरदुआगंज पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर अजय कुमार समेत अन्य 2 नामजद और 1 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी 147, 148, 323, 364 और 506 कि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज