धनबाद :- धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा के बाईस बारा में बीसीसीएल द्वारा उत्खनन से वहां की मस्जिद जमींदोज हो गई। इसकी सूचना मिलते ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शकील अख्तर साहब के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी एवम प्रदेश महासचिव राबर्ट गार्डनर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र का दौरा किया। ऎसा लगा कि बीसीसीएल की लापरवाही एवं निष्क्रियता के चलते मस्जिद जमींदोज हो गई जिसकी पूरी जिम्मेदारी बीसीसीएल की है। प्रतिनिधि मंडल ने यह समझा कि अगर बीसीसीएल नेक नियति से काम करती तो ऐसी घटना नहीं घटती डीजीएमएस के अधिकारी भी कम दोषी नहीं हैं यहाँ आउट सोर्सिंग कम्पनी कोयला निकालने के लिये माईनींग एक्ट का उलंघन किया है। इसकी पूरी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी जाएगी एवं या मामला अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के पास भेजा जाएगा जो कांग्रेस की ओर से सांसद में उठाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के संयोजक मोहम्मद मजहर इमाम, जिला महासचिव सिकंदर-ऐ-आजम, सईद अंसारी, साहिर खान, अब्दुल हलीम अंसारी, मोहम्मद सिराज आदि थे। स्थानीय लोगो मे मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद कमालुद्दीन, मोहम्मद सरवर, मोहम्मद अरशद, जलालुद्दीन अंसारी एवं अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त