जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में आज सभी सरपंचों की बैठक की गई । जिसमें प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया बताते चलें कि सोमवार को प्रखंड के नवनिर्वाचित सरपंच की बैठक सरपंच प्रतिनिधि मकबूल अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में सरपंच संघ का गठन कर पदाधिकारियों का चयन किया गया। उसमें सर्वसम्मति से लोहा पंचायत के सरपंच विश्वविजय सिंह को प्रखंड सरपंच संघ का अध्यक्ष बनाया गया। पैरा मटिहाना पंचायत की सरपंच सैगुन अंसारी व लालीलेवार पंचायत के सरपंच सरयु यादव उपाध्यक्ष,सारेबाद पंचायत की सरपंच रूपा देवी को सचिव, ढोंढ़री पंचायत के सरपंच नकुल ठाकुर व बेलम्बा पंचायत के सरपंच यमुना ठाकुर को महासचिव, थम्हन पंचायत की सरपंच निर्मला देवी को कोषाध्यक्ष, छुछुनरिया पंचायत के सरपंच थोमस मरांडी को सह सचिव, रजौन पंचायत की सरपंच सरिता कुमारी को उप महासचिव, केशोफरका पंचायत के सरपंच रामाकांत पासवान को मीडिया प्रभारी,लखनकियारी पंचायत की सरपंच उमा देवी को प्रवक्ता व महेश्वरी पंचायत की सरपंच नीलम सिंह को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई।वहीं सरपंच संघ के नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने कहा कि सभी सरपंच के बीच परस्पर सहयोग और समन्वय स्थापित करना इस संगठन का उद्देश्य है। उन्होंने आगे कहा कि इससे सभी सरपंच के बीच सभी तरह की सूचना का संप्रेषण होगा। जब भी किसी भी सरपंच के समक्ष कोई भी समस्या आएगी तो संघ एकजुट होकर उसका समाधान ढूंढेगा। मौके पर मंजू देवी, मिट्ठू यादव, चंद्रदेव पासवान, लभीत कुमार,रूपा देवी, ललटू सिंह, गुड़िया देवी सरिता कुमारी आदि मौजूद थे।