*8
गया मगध दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ गया के.द्वारा सुधा डेयरी परिसर गया मे आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कृषक उत्प्रेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे गया जिला के दुग्ध उत्पादक समितियों मे लगभग 150 महिला दुग्ध उत्पादक ने भाग लिए है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे ए एस पी स्वीटी सहरावत ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हूए कहा की शिक्षा,स्वास्थ्य, शासन प्रशासन मे महिला बढचढकर हिस्सा ले रही है इस बात की खुशी है की ग्रामीण महिला जो अपने कामकाज मे व्यस्त रहती है लेकिन अब उनका झुकाव दुगा उत्पादन समिति के माध्यम से घर की आमदनी बढाने मे लगी है दुगा समितियों मे जुडकर दुध कि बिक्री करती हे इसके अलावा386 गावो.मे इस समिति का संचालन बहुत ही अघ्छे ढग से निर्वाह कर रही है प्रजांत्रितक ढग से संचालित दुग्ध समितियों सुनिश्चित करने का आवह्न किया गया है
आज इस कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे गया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ सह प्रबंधन निदेशक मेडीवर्स हाडिवर्स हासपिटल एव आइ वी एफ गया सेन्टर डा तैजस्वी नंदन ने अपने संबोधन मे कही कि महिलाओं के स्वस्थय कि रक्षा एव शिशुओं कै स्वस्थय के लिए दूध कि महता के बारे मे विस्तार से बताइ कि मा के दूध के साथ सुधा के दूध भी मा एव शिशुओं के लिए बहुत ही अच्छा है दूध के बिना शिशुओ का पालन नही हो सकता है इसलिए सभी महिलाओं को दूध के बारे मे अवश्य जानकारी होनी चाहिए।हर रोज पेसेन्ट देखती हु हर रोज पेसेन्ट आते है ,उसमे मे कुछ पेसेन्ट कहतै है की दो.बेटीया है इसमे जो है वह भी बेटी है उसे गिराना चाहता हु,जिसबे मुझे बहुत दुख होता है क्या वह तिसरी बेटी है तो उसे जिने का हक नही है सरकार के नारे होतै है छोटा परिवार सुखी परिवार, हम.दो.हमारे दो,क्या वो हमारी दो बेटीया नही हो सकती,क्या परिवार चलाने के लिए दो बेटे ही। इसमे कुछ महिलाओं के साथ भी परिवारीक पेरशर होता है की अगर तुमको बैटी होगी तो तुमको घुसने नही देगे,दुसरी शादी करा दी जाएगी जो बहुत ही शर्मनाक बात है यह कहना है डा तैजस्वी नंदन ने कहा। यह इसलिए होता की आप लोग बेटीयो को शिक्षित नही करते है बेटीयो को बोझ समझा जाता है यह मानसिक सोच है की इसकी शादी करा दो.यह हमारे लिए बोझ है यह,बेटा आएगा तो हमारे लिए कमा कर लाएगा,हमारा बुढापे का सहारा होगा,लेकिन आप अपनी बेटीयौ शिक्षत करते है उसे अफने पैर पढ खडा करते है तो वह भी आपके बुढापे का सहारा बन सकती है यहा मंच पर महिला बैठी, आप सभी महिलाओं के माता पिता को हमारी जरूरत पढी क्या हम उनकी मदत नही करेगे ,हम उन्हें तोड देगे,कभी नही डा तैजस्वी नंदन। शिक्षा बहुत जोर दिया , हम लडका और लडकी फर्क नही करे, आज आप सभी अपनी बेटीयौ के लिए खडे होगे,कल समाज मे अपना जगह बना पाएगी,इसके साथ आगे की पिढी को सुधारने का काम करेगी बेटीया। इसके लिए आपको हिम्मत करना होगा,आपको उठना होगा अपने बेटीयो के लिए, यह प्रथा हमेशा चलती रहेगी,बेटीयो को पेट मे ही मारा जाएगा,महिला है जो एक महिला कि ताकत होती है जिसे आप पहचाते नही है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाना है तो अपनी बेटी को आगे बढाऐगा,आज मेरा यहा आना सफल हो जाएगा, बेटीयौ के लिए लडीए और आवाज उठाईए।
आगे इस कार्यक्रम को डी ए वी पब्लिक स्कुल की प्रार्धानचार्य अंजली ने बताया कि बालिकाओं के लिए शिक्षा पर विस्तार से बताइ,इस कार्यक्रम मे उपिस्थत महिलाओं को दूध के आय से बच्चियो को पढाने का आवह्न कि।
मगध दूग्ध संध के मगध निदेशक क्षत्रपाल सिह यादव ने मगध दुग्ध संध गया द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर प्रदान करने मे महिला दुग्ध उत्पादक समितियों के गठन की आवश्यकता है फरवरी 2022 तक 388 महिला दुग्ध समितिय खोली गयी है 20347 महिलाओं को सदस्य जुडी है जो अपनी समितियों के माध्यम से लगभग10,000 दूध मगध दुग्ध संध गया को आपुर्ति कर रही है अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी समानित समितियों मे प्रबंधनकारी कमिटी मे 50% महिला है जो दुगा समितियों के संचालन में बढचढकर हिस्सा ले रही है इन्होंने मगध दुग्ध संध गया की और से मुख्य अतिथि सँविटी सहरावत द्वारा सम्मानित किया गया है आज इस अवसर पर को आपोरोटिव किड्स स्कुल कटारी हिल रोड राहत कुमारी,सोनाली कुमारी,अनुझा को भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम,द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है इस अवसर पर सभी कर्मचारी उपिस्थत थे इस कार्यक्रम का संचालन खुशबु कुमारी सहायक प्रबंधक डेयरी के द्वारा किया गया। संघ के निदेशक मणडलो के सदस्य भी इस क्रायक्रम मे अपनी भागीदारी दी।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस