जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों और गांव में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षक जिनको 2 वर्षों से वेतन नहीं मिल रहा है सरकार द्वारा उनका वेतन रोक दिया गया है । बिहार प्रदेश शिक्षक महासंघ के आह्वान पर आगामी 22 मार्च 2022 को अप्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा पटना के गर्दनीबाग मैदान में आंदोलन की तैयारी की जा रही है । साथ ही जिन्हें सेवा से मुक्त कर दिया गया है उनको फिर से बहाल करने की भी मांग की जा रही है । इस अवसर पर संघ के प्रदेश प्रवक्ता मशकुर आलम ने सभी प्रशिक्षित शिक्षकों से आह्वान किया है कि संवैधानिक तरीके से अपनी अपनी मांगों को रखते हुए सरकार के खिलाफ 22 मार्च 2022 को पटना के गर्दनीबाग मैदान में एकत्रित होकर अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए अनिश्चित कालीन धरना का ऐलान किया गया है साथ ही कोषाध्यक्ष सौरव कुमार ने बताया कि इस अंतराल में हम सभी ने विद्यालय में कार्य करते हुए कोरंटाइन ड्यूटी , विधानसभा और पंचायत चुनाव में भी योगदान दिया है परंतु दुर्भाग्य है कि इतने सारे कार्य करने के बावजूद भी सरकार द्वारा हमारे वेतन को रोक दिया गया है । हमारे बच्चे की पढ़ाई रुक गई है खाने के लाले पड़े हुए हैं इन सारी बातों को देखते हुए अब हमारे पास सिर्फ एक ही विकल्प है कि सरकार के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे ताकि सरकार को हमारी ओर भी ध्यान जाए और हमारे बच्चे का भविष्य संवर सके ।