गया नगर निगम वार्ड काउंसलर का चुनाव बिगुल बजते हैं गया नगर निगम के सभी वार्डों में वार्ड काउंसलर के संभावित उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को बीच अपना अपनों में द्वारी की मोहर लगाना शुरू कर दिया है इस बीच गया नगर निगम वार्ड संख्या 46 के भगत सिंह ने अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बीच बिगुल फूंक दिया एक साधारण परिवार में जन्मे भगत सिंह ने अपने क्षेत्र के आम ग्रामीणों के सेवा भाव एवं विभिन्न तरह के आपदाओं में आम लोगों की निस्वार्थ मदद करने वाले एक युवा समाजसेवी के रूप में कई संस्थानों से भी अवार्ड मिल चुका है मीडिया से बातचीत के दौरान भगत सिंह ने कहा कि हम अपने जनता के हर समस्याओं के समाधान के लिए आगे रहेंगे वही भगत सिंह ने बताया कि हमारे क्षेत्र में पूर्व के बाद पार्षदों के द्वारा जो भी काम अधूरा रहेगा उसको हम पूरा करेंगे और गरीब वाला चार लोगों को हर संभव मदद करते रहेंगे आज जिस तरह से अपने वार्ड के सदस्यों को जिनका राशन कार्ड में नाम नहीं है उनको कार्ड बनाने का काम हम कर रहे हैं वही साकेत सिंह उर्फ
भगत सिंह ने कहा कि कोई भी समस्या हो उसको हम पूरा करेंगे साथ साथ हिंदुओं के महान पर्व होली एवं चैत्र नवमी के शुभ अवसर पर वार्ड वासियों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस