गया मे आज-भगवान बुद्ध की तपोभूमि बोधगया में विदेशियों ने होली पर्व का आनंद उठाया है। विदेशियों ने बोधगया के मम्मी जी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं स्कूल के संस्थापक फ्रांसीसी समाजसेवी महिला जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी द्वारा थाईलैंड और विभिन्न बुद्धिस्ट देशों के विदेशियों ने स्कूल के बच्चों के साथ होली के गीतों पर थिरकते दिखे। बच्चों के साथ विदेशी महिलाएं एवं पुरुषों ने जमकर होली खेली। आज इस मौके पर मम्मी जी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं स्कूल के संस्थापक जेनी पेरे ने बताया कि कई दशक से बोधगया रहकर लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। अब उन्हें अपनी मातृभूमि की याद भी नहीं आती है।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस