गया मे रविवार को अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया के जेंटलमैन कैडेटों के लिए मध्यावधि मनोरंजन एवं शिक्षाप्रद भम्रण का आयोजन किया गया। मित्र देशों के जेंटलमैन कैडेटों के साथ जेंटलमैन कैडेट्स ने 13 से 19 मार्च 2022 तक पानागढ़, बैरकपुर और कोलकाता का दौरा किया हैं। अपने इस यात्रा के दौरान जेंटलमैन कैडेट्स ने गोरखा इन्फैंट्री बटालियन का दौरा किया, जहां उन्होंने खुकरी और संगीन शस्त्र युद्ध शैली जो उनकी वीरता और गौरव के प्रतीक है उन्होंने इस युद्ध शैली का गोरखाओं की लड़ाई का अभ्यास करते देखा। सहयोगी सेवाओं के बारे में उनकी जागरूकता बढ़ाने के लिए वायु सेना स्टेशन, बैरकपुर और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और इंजीनियरों के शिपयार्ड का भी दौरा किया। इस यात्रा ने उन्हें हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत से रूबरू कराया, जिसमें फोर्ट विलियम, विक्टोरिया मेमोरियल, बिड़ला तारामंडल, मोम संग्रहालय, इको पार्क और कोलकाता में विज्ञान संग्रहालय शामिल हैं। उनकी वापसी यात्रा पर जेंटलमैन कैडेटों की मेजबानी पानागढ़ में 17 कोर द्वारा की गई थी, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल राजिंदर दीवान, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 17 कोर थे। उन्होंने अपने संबोधन में हर समय आंतरिक रूप से प्रेरित होना और अत्यंत समर्पण के साथ भारतीय सेना की सेवा करना जैसी प्रेरक बातों से कैडेटों का उत्साहवर्धन किया।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस