जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो बाजार स्थित विद्युत चोरी करने के आरोप में बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए सोनो थाना में दिया आवेदन । बताते चलें कि कनीय विद्युत अभियंता रोशन कुमार ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया टीम का नेतृत्व रोशन कुमार कर रहे थे टीम में मानवल रामदेव कुमार , मुरारी कुमार , मिथिलेश कुमार मौजूद थे । सभी ने मिलकर जब सूचना स्थल विजय पांडेय पिता कैलाश पांडे के यहां छापेमारी शुरू की तो देखा गया कि उनके यहां पूर्व उपभोक्ता कनेक्शन को डिस्कनेक्ट किया गया है । जिसकी बकाया राशि ₹10120 है साथ ही उन्होंने टोका लगाकर अपने आवास परिसर में बिजली की चोरी की जा रही है जिस कारण उनके ऊपर ₹35917 का जुर्माना लगाया गया कुल मिलाकर उनके ऊपर 46037 रुपया का जुर्माना लगाया गया । जबकि छापेमारी दल जब दूसरी जगह पहुंचा तो श्रीकांत शर्मा पिता जगदीश शर्मा ग्राम सोनो के घर मीटर रहने के बावजूद भी बाईपास से अवैध रूप से तार जोड़कर विद्युत कनेक्शन चलाया जा रहा था जिस कारण उसके ऊपर भी विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा ₹33739 का जुर्माना लगाया गया है दोनों व्यक्ति के खिलाफ कनीय विद्युत अभियंता रोशन कुमार के द्वारा एक लिखित आवेदन देकर सोनो थाना में बिजली चोरी के जुर्म में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है । इस बात पर सोनो थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि आवेदन मुझे प्राप्त हो चुका है और इसकी जांच की जा रही है जल्द ही मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस