जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चल रहे विभिन्न गांव में बकाया बिजली बिल को लेकर बिजली विभाग पूरी तरह सख्त रवैया अपना रही है । जिस कारण आज कुल पांच गांव का बिजली सप्लाई बंद कर दिया गया बताते चलें कि सर्वप्रथम कोनिया और बेहरवातरी का ट्रांसफार्मर बंद किया गया जिसमें कुल 220 उपभोक्ता हैं । जहां का बकाया बिजली बिल 1076802 रूपया है । कई बार समझाने के बाद भी ग्रामीणों ने जब इस पर ध्यान नहीं दिया तो थक हार कर बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा गांव का पूरा ट्रांसफार्मर का सप्लाई ही बंद कर दिया गया । वहीं दूसरी ओर मकरकेन गांव का भी ट्रांसफार्मर आज बंद कर दिया गया जिसमें कुल 120 उपभोक्ता है और वहां का कुल बकाया बिजली बिल लगभग ₹976880 के करीब है। गहटाॅड और थम्हन जहां करीब 230 उपभोक्ता हैं और जिसका बकाया बिजली बिल करीब 15 लाख रुपया है इन सभी गांव का आज बिजली सप्लाई बंद कर दिया गया। कई बार लोगों को इस विषय में जानकारी भी दिया गया कि आप लोग जल्द ही बिजली बिल जमा कर दे नहीं तो बिजली विभाग के द्वारा सप्लाई बंद कर दिया जाएगा परंतु गांव के ढुलमुल रवैया के कारण कोई भी व्यक्ति इस पर ध्यान नहीं दिया और अंततः आज बिजली बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता रोशन कुमार मानव बल मिथिलेश कुमार , अजमुल अंसारी , मुरारी कुमार , विजय मंडल के सहयोग से पांचो गांव का बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया गया जिससे पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है अब लोगों को बकाया बिजली बिल जमा करने हैं के बाद ही पुनः बिजली का संचालन शुरू हो पाएगा
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस