गया के बाटा मोड़ स्थित दुल्हिन गंज गली, महावीर मंदिर प्रांगण में। श्रीरामचरितमानस नवाहण परायण पाठ एवं कथा दिनांक-02.04.2022 से 10.04.2022 तक होने जा रहा है।इसकार्यक्रम में मुख्य अतिथि-
नगर विधायक प्रेम कुमार, समाजसेवी मुन्ना बाबू, डालमिया राजकुमार उर्फ राजू बर्नवाल जी एवं माननीय चेम्बर ऑफ कॉमर्स कौशलेंद्र प्रताप सिंह जी एवं मुख्य आयोजक कर्ता-बबलु कुमार की अध्यक्षता में होने जा रहा है।पाठकर्ता- मुकंद महाराज मथुरा-वृन्दावन, निवासी एवं कथावाचक- साध्वी ज्याश्री, वनारस, निवासी से आ रहे हैं।
ये काफ़ी गर्व की बात है सनातन धर्म के लिए जो इस स्थान पर पहली बार पाठ व कथा होने जारहा हैं-02.04.2022 को प्रातः 08:00 बजे से भब्य शोभायात्रा बाटा मोड़ से टेकरी रोड़ व ढ़ोलकिया गली, स्वराजपुरी रोड़ होते हुवें पुनः कथा स्थल से पाठ व कथा प्राम्भ हुआ। पाठ प्रातः 8:00 से 12:00 तक एवं कथा 04:00 से 07:00 तक चलेगा।
दिनांक-11.04.2022 को अपराह्न 12:30 बजे से भण्डारा प्रसाद प्राम्भ होगा।बबलु कुमार की अध्यक्षता में व अनिल मिश्रा, मनोज गुप्ता, शत्रुध्न बर्नवाल, नारायण प्रसाद, सुधीर भदानी, बबलु प्रसाद, अरुण प्रसाद, जनाब ठाकुर, चितरंजन मिश्रा, पवन अग्रवाल, राजकुमार सोनकर, चुन्नू सिंह, राजेश सिंहा, भीम प्रसाद, भोला प्रसाद, मुन्ना बर्नवाल, नीरज बर्नवाल, मुकेश उर्फ़ मामा, अंगत सिंह, गौतम कुमार, छोटू कुमार, फंटूस कुमार, नीरज सिंह, टीपू साव,अजय प्रजापति, लछमण रजक, बिनोद गोस्वामी, बबन चक्रवर्ती, महेन्द्र कुमार, गोलू कुमार, सूरज ठाकुर आदि।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस