जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के ठाकुर टोला गांव में शनिवार को दर्जन भर लोग डायरिया बीमारी से ग्रसित हो गए थे जिसके बाद मुखिया भीम रजक के द्वारा इसकी सूचना सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी गई इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम
उक्त गांव पहुंची जिसके बाद डायरिया से पीड़ित लोगो का उपचार किया एवं दवाइयां दी साथ ही साथ अन्य लोगों का भी जांच कर रही है वही डायरिया से पीड़ित लोगों में बंदना देवी पति कारू ठाकुर,
अनीता देवी पति आमोद ठाकुर अजय कुमार पिता रमेश ठाकुर दिवाकर ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल हैं वही डायरिया फैलने से पूरे प्रखंड में खबर सुनते ही दहशत मच गई हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त गांव में पहुंचकर अन्य लोगों
का भी टेस्ट कर रही है और डायरिया पाए जाने के बाद टीम के द्वारा दवाइयां भी दी जा रही है । तथा गांव के सभी कुऑ नाली इत्यादि जगहो पर ब्लीचिंग पाउडर काम किया गया ।
साथ ही साथ लोगों को डायरिया से बचने के लिए सलाह भी दिया जा रहा है, साथ ही बताया गया कि अगर किसी को भी तनिक भी इस प्रकार की शिकायत मिले तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से
संपर्क करें और डॉक्टर से सलाह ले ताकि डायरिया नियंत्रित हो सके जांच टीम में डॉक्टर परमानंद यादव, डॉ दीपक कुमार, फार्मासिस्ट ललन कुमार संजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं ।