सोनो से परिमल कुमार शर्मा की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चुरहैत पंचायत के चुरहैत गांव में अवस्थित माता काली मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी ही धूमधाम से माता शीतला की पूजा की
गई इस अवसर पर पंचायत के सभी ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और माता शीतला की पूजा कर उनसे आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण किया बताते चलें कि चुरहैत गांव के महिला पुरुष और बच्चे काफि उत्साहित दिखे ।
इस अवसर पर लोग वहां बकरे की बलि देते हैं और प्रसाद के रूप में परिवार के साथ कुटुंब जनों में बैठ कर खाते हैं ताकि माता का आशीर्वाद सभी के ऊपर बनी रहे इस अवसर पर वहां के लोग अगल बगल के रिश्तेदारों और दोस्तों को
भी आमंत्रित कर प्रसाद खिलाते हैं बड़ी ही धूमधाम से यह शीतला माता की पूजा मनाई जाती है लोग मिन्नते हैं मांगते हैं और जब मिन्नते पूरी हो जाती है तो शीतला माता को बकरे की बलि दी जाती है । यहां की यह बहुत पुरानी मान्यता है और लोग आज तक उसका निर्वहन करते आ रहे हैं ।