जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सभी प्रखंडों से नक्सलियों का खात्मा कर उनको मुख्यधारा से जोड़ने हैं और उनके बीच रोजगार देने को लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार द्वारा एक प्रयास बताते चलें कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बिहार राज्य को 2024 तक नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है ।
जिसके तहत बिहार राज्य के जमुई जिले में परिचालन गतिविधियों में सफलता हासिल करने व नक्सलवाद पर पूरी तरह से काबू कर नक्सली को समाप्त करने के लिए जमुई जिले में स्थित चोरमारा ओर पैसरा में 215 बटालियन सीआरपीएफ एवं 207 कोबरा बटालियन के संयुक्त प्रयास से अग्रिम परिचालन आधार स्थापित किए गए हैं। अवनीश कुमार सिंह जिला अधिकारी जमुई,पुलिस व सिविल
अधिकारियों द्वारा चोरमारा गांव का भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के साथ संवाद में स्वरोजगार योजना के तत्वाधान में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए गाय देने व अन्य रोजगार सन्मुख योजनाओं को चलाने की बात कही थी उसी कड़ी में दिनांक 12/04/ 2022 को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जिला अधिकारी जमुई के सहयोग से 215 बटालियन सीआरपीएफ व 207 कोबरा बटालियन
द्वारा घोर नक्सल प्रभावित गांव चोरमारा में रहे जरूरतमंद ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने तथा उनके आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से चोरमारा गांव के निवासियों के बीच जर्सी नस्ल के कुल 5 दुधारू गाय बछड़ों के साथ वितरण किया गया है।
गांव के लोगों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए वितरण किए गए गायों से उत्पन्न दूध को चोरमारा कैंप में तैनात सीआरपीएफ द्वारा नगद भुगतान पर खरीदा जाएगा ग्रामीणों को सब्जी का पैदावार करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि वहां तैनात सीआर पीएफ के जवानों द्वारा उगाए सब्जियों का खरीददारी भी की जा सके जिससे उन असहाय ग्रामीणों को आय का स्रोत
प्राप्त हो भविष्य में भी ग्रामीणों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए केंद्र सरकार व बिहार सरकार द्वारा जनकल्याण योजना के अंतर्गत लाभकारी योजनाएं चलाई जाएगी। जोगेंद्र सिंह मौर्य कमांडेंट 215 बटालियन व रवि शंकर कुमार कमांडेंट 207 कोबरा बटालियन द्वारा कहा गया कि जरूरतमंदों की सेवा करना है सीआरपीएफ का धर्म है हम लोगों का मुख्य उद्देश है कि आप लोगों के आधारभूत समस्याओं को दूर कर आत्मनिर्भर बनाया जाए। जिससे आप लोग निर्भीक होकर अपना अपना विकास व उन्नति के कार्य करें जिसमें सुरक्षाबलों व प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा। इस दौरान ओंकार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक जमुई एवं सीआरपीएफ के विजेंद्र कुमार मीणा उप कमांडेंट, प्रणव प्रकाश सहायक कमांडेंट व अरविंद कुमार राय सहायक कमांडेंट भी मौजूद थे।