जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर पोस्ट ऑफिस में कार्यरत प्रभारी पोस्टमास्टर की कार्यशैली पर ग्रामीणों ने सवाल उठाया है |मामला पोस्टऑफिस में नियुक्त महिला कर्मी से संबंधित है, जिसे लेकर क्षेत्र की जनता के बीच काफी नाराजगी है| डाकघर को लेकर कई युवकों द्वारा आए दिन कोई न कोई शिकायतें मिल रही है, जिस क्रम में मौके पर पहुंच जब स्थिति का जायजा लिया गया तो, कई ग्रामीण सहित युवकों ने अपने जरूरी कागज – पत्रों के एवज में अवैध राशि मांगे जाने की बात कही| ग्रामीणों द्वारा राशि मांगे जाने की बात पर जब शिकायत की गई तो, उन्हें इसका सकारात्मक उत्तर नहीं मिला | ग्रामीणों ने बताया कि उनके किसी भी तरह के जरूरी कागजात जब भी पोस्टऑफिस में आते हैं , उसे देने की एवज में बराबर पैसे की मांग होती है| जिससे अपने पेपर सहित अन्य जरूरी चीज प्राप्त करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है| वही सोनो स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समन्वयक विकास सिंह द्वारा पहल करने के पश्चात भी स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है | जिससे निराश ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों तक ले जाते हुए, संबंधित पोस्टमास्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही|
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस