धीरज गया
लोगों से स्वस्थ्य रहने के लिए स्वदेशी अपनाने पर दिया बल
स्टोर में पूजन सामग्री FC, फूड सप्लीमेंट सहित 1500 पतंजलि का प्रोडक्ट है उपलब्ध
गया मे महात्मा गांधी ने कहा था स्वदेशी अपनाओ और ये (प्रोडक्ट) पतंजलि स्वदेशी है यह बाते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने भी कहा है वोकल फॉर लोकल करो।दोनों को मिलाकर हमारा स्वदेशी पर जोर है। ये बातें आज गया मे बिहार के उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कही है. आज पटना से सड़क मार्ग से गया के चौक स्थित सिंघल भवन में पतंजलि मेगा स्टोर के शुभारंभ के मौके पर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि जैसा खाओगे वैसा पाओगे, इसलिए हम जो बाहर का जो फूड लेते है. उसके बजाये हमारा जो परंपरागत फूड है वो लेना शुरु करते हैं, तो बड़ी बात है. नया जनरेशन को हम संदेश देना चाहते हैं कि स्वदेशी अपनाओ।डिप्टी सीएम ने गया पटना रोड में काम हाेने के बाद लोगों को सुविधा की भी बात कही है पतंजलि मेगा स्टोर का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया है स्टोर के प्रोपराइटर रामेश्वर नाथ सिंघल ने बताया कि स्टोर में पतंजलि के कुल 1500 प्रोडक्ट हैं. पूजन सामग्री से लेकर फूड सप्लीमेंट तक स्टोर में उपलब्ध हैं. डिप्टी सीएम ने स्टोर में घूमकर प्रोडक्ट की जानकारी भी ली है. कस्टमर को एक छत के नीचे पतंजलि के सारे प्रोडक्ट उपलब्ध होने से काफी सहुलियतें होगी।इस मौके पर ओमकार नाथ मैतिन, हर्षवर्द्धन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, नमीता अग्रवाल, लक्ष्मी सिंघल, सौरभ सिघंल व अन्य थे.
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस