जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भीषण गर्मी और हवा के कारण लखनक्यारी पंचायत में खेत में रखे पुआल के ढेर में आग लग गया जिससे किसान को काफी नुकसान हुआ बताते चलें कि थाना क्षेत्र के लखनकियारी पंचायत के डुब्बा में रविवार दोपहर को अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें झोपड़ी के बगल में रखे पुआल के पुंज को भी अपने चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि रविवार को अचानक डुब्बा के कमल राम की झोपड़ी से आग की लपटें उठने लगी। लोग जब तक कुछ समझ पाते झोपड़ी के बगल में रखे उपेंद्र सिंह, दिनकर सिंह, संजय सिंह व ललन सिंह के पुआल के पुंज में भी आग पकड़ ली। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसानों ने बताया कि अगलगी की इस घटना में सोलह हजार पुआल जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस