जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भरतपुर गांव में दूसरे के जमीन को कब्जा करने के लिए दबंगों द्वारा मारपीट किया गया । बताते चलें कि भागीरथ दास ने बताया कि उसके अपने गांव भरतपुर में घर के बगल में अपनी पुश्तैनी जमीन है जो बहुत दिनों से वह जोत अवाद कर रहा है । अपनी बेटी की शादी के लिए जब उसके पास पैसे की कमी महसूस हुई तो उसने जमीन को किसी और को बेच दिया और जब खरीदने वाले ने भागीरथ दास के सहयोग से उस जमीन पर दीवाल देना शुरू किया तो पड़ोसी बैजनाथ दास , सिद्धेश्वर दास , गोवर्धन दास , जोगिंदर दास , संजय दास , छोटे लाल दास , मनोज दास , बबलू दास , सचिन कुमार , रंजीत दास , नीतीश कुमार , इत्यादि सभी मिलकर भागीरथ दास के जमीन को अपना बता कर बेवजह लड़ाई झगड़ा किया और काम चल रहा है जमीन को रुकवा दिया इस पर काम नहीं कर सकता है उसी का बहाना लेकर सभी दबंगों द्वारा भागीरथ दास सहित उसकी पत्नी रेखा देवी और उसके पुत्र के साथ मारपीट किया जिस कारण सभी को काफी चोटें आई है जिसे इलाज के लिए सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया भागीरथ दास ने बताया कि सभी लोग दबंग किस्म के आदमी हैं और प्रायः हम लोगों के साथ मारपीट और दबंगई करते रहता है । जबकि हमें अपनी पुत्री की शादी करनी है जिस कारण हमने यह जमीन बेची है । जबकि खरीदने वाले को वह कुछ भी करने नहीं देता है ।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस