जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों के निदान के लिए मंगलवार को मुखिया संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सह लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि सभी पंचायतों में 15वें वित्त आयोग की राशि से जल जीवन हरियाली के अंतर्गत बड़ी संख्या में कुओं की मरम्मति का कार्य संपन्न करा लिया गया है। डोंगल की व्यावहारिक कठिनाइयों के कारण भुगतान लंबित है।
ऐसी परिस्थिति में आगे काम करना कठिन हो रहा है। वही पंचायतों में आरटीपीएस केंद्र की शुरुआत की गई पर आरटीपीएस केंद्र काम नहीं कर रहा है। संबंधित मुखिया को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। पंचायतों में नियुक्त कार्मिकों की अनुपस्थिति विवरणी पर मुखिया का हस्ताक्षर अनिवार्य माना जाए।यदि कोई कर्मी एक से अधिक पंचायत के प्रभार में है तो उसके पंचायत वार कार्य दिवस का बंटवारा हो। तकनीकी सहायक को ससमय प्राक्कलन तैयार करने,कार्य प्रगति के अनुसार एमबी बुक करने के लिए निदेशित किया जाय। कबीर अंत्येष्टि योजना में लाभुकों के प्राप्ति रसीद को ऑनलाइन करने के साथ ही सभी तरह के पेंशन का
आवेदन ऑनलाइन कराने के लिए उससे संबंधित आईडी पासवर्ड पंचायत के कार्यपालक सहायक को निर्गत किया जाए। उन्होंने बताया कि मुखिया संघ की बैठक में लिए गए निर्णय से प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया को अवगत करवाया गया। बीडीओ ने मुखिया के साथ बैठक की। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि बीडीओ ने भुगतान प्रक्रिया को शीघ्र चालू कराने, पंचायत कर्मियों का पंचायत में उपस्थिति सुनिश्चित कराने, पंचायत कर्मियों की
अनुपस्थिति विवरणी पर संबंधित मुखिया का हस्ताक्षर अनिवार्य करने सहित सारी समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। मौके पर मुखिया भीम रजक, गणेश तूरी, गियास अंसारी, गेना मांझी,मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव, सुनील कुमार रविदास, आलमगीर अंसारी, धर्मेंद्र कुमार यादव, रोहित यादव ,गुरुदयाल यादव, अयोध्या मंडल, अलाउद्दीन अंसारी, दिवाकर पांडेय, नंदन कुमार आदि मौजूद थे।