जमुई सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को प्रशासन ने ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम अभय कुमार तिवारी के नेतृत्व में जिले के आधा दर्जन से अधिक बालू घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया गया और 35 ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को जब्त किया गया। इन ट्रकों पर 50 लाख से अधिक का जुर्माना भी किया गया है। दरअसल लगातार मिल रही हो ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के परिचालन की शिकायत के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। इस बाबत एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने बताया कि डीटीओ कुमार अनुज, खनिज विकास पदाधिकारी निधि भारती के साथ जिले के लक्ष्मीपुर, कटौना, कोहबरवा, झाझा,सोनो, केंदुआ सहित विभिन्न बालू घाट पर बालू लदे ट्रकों की जांच की गई। इस दौरान 35 ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को जब्त किया गया, जिनसे खनिज विभाग व परिवहन टैक्स के रूप में 50 लाख से अधिक राजस्व वसूली का अनुमान है।केन्दुआ घाट से दर्जन भर से अधिक बालू लदे ट्रकों को किया गया जब्त एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने बताया कि मंगलवार देर शाम को खैरा थाना क्षेत्र के केंदुआ घाट व सोनो थानाक्षेत्र के सोनो चौंक पर छापेमारी अभियान चलाया गया।अकेले केंदुआ घाट से दर्जनभर से अधिक ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि बालू घाट के संवेदकों को भी सख्त हिदायत दी गई कि यदि ओवरलोडिंग बंद नहीं हुआ तो घाटों की बंदोबस्ती रद कर दी जाएगी। इस दौरान अंचलाधिकारी सोनो राजेश कुमार, थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम व पुलिस जवान मौजूद थे। नहीं थमा ओवरलोडिंग का खेल इन दिनों सोनो में धड़ल्ले से ओवरलोड बालू लदे वाहनों का परिचालन हो रहा है, जिसकी रफ्तार दुर्घटना का कारण बन रही है वहीं सरकार को भी राजस्व की भी क्षति हो रही है। हालांकि जिला प्रशासन की कार्रवाई के दौरान कुछ घंटों तक मार्गों पर ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का परिचालन थम सा गया था पर ऐसे वाहन मालिकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि प्रशासन की कार्रवाई समाप्त होते ही फिर से ओवरलोड बालू लदे वाहन एनएच 333 व एनएच 333ए पर दौड़ने लगे।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस