जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल की खुराक दी जानी है। यह दवा बच्चों को मध्याह्न भोजन के बाद दिया जाएगा। किसी भी हाल में खाली पेट में यह दवा नहीं दी जाए, इस बात का खास ध्यान रखना है। यह जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास ने गुरुवार को प्रखंड के सभी
प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानों को बीआरसी में आयोजित मासिक गोष्ठी के दौरान दी। उन्होंने कहा शिक्षक बच्चों को अपने सामने दवा खिलाएंगे। अगर दवा खिलाने के बाद बच्चे में कोई समस्या होती है तो तुरंत सूचना देते हुए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करेंगे।स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया फर्स्ट एड बॉक्स भी विद्यालयों को दिया गया।इसके साथ ही विद्यालयों के नियमित संचालन, विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन, बच्चों व शिक्षकों की ससमय उपस्थिति, मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन का संचालन, विद्यालय की साफ-सफाई, शौचालय का उपयोग, डीबीटी आदि पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि विद्यालय समय से खुले व बन्द हों,इसका ध्यान रखें। बच्चे पोशाक में हो तथा सभी के पास पाठ्यपुस्तक उपलब्ध हो। विद्यालय में साफ सफाई का बेहतर प्रबंध करें। शौचालय, खासकर बालिका शौचालय का उपयोग सुनिश्चित करें। कहा कि निरीक्षण के क्रम में ऐसा देखा जाता है कि शौचालय में ताला लगा रहता है, ऐसा करने वाले विद्यालय प्रधानों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बीआरपी राजेश कुमार गुप्ता, राजेंद्र दास, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, दीनदयाल वर्णवाल, सोफेन्द्र पासवान, बंदना कुमारी,अनिल पांडेय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रणव शेखर, विनय कुमार दास, दामोदर यादव,अली हुसैन अंसारी, मनोज राम सहित बड़ी संख्या में विद्यालय प्रधान मौजूद थे।