जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केवाली गांव मे आग लगने से काफि छति हुई है । बताते चले कि अगलगी की घटना में थाना क्षेत्र के केवाली मंगरुआडीह में सैकड़ों बोझा अरहर, गेहूं के फसल के साथ ही दर्जनों आम,सागवान व गंभार के पेड़ जल गया। बड़ी मुश्किल से दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि मंगरूआडीह बहियार में अचानक आग की तेज लपटें उठने लगी।लोग जब तक कुछ समझ पाते केवाली के गोरे सिंह,मनोज सिंह, अनिल सिंह आदि का मड़ाई के लिए रखा गया सैकड़ों बोझा गेहूं की फसल के साथ ही 80 बोझा अरहर का फसल भी आग में जलकर राख हो गया। आगजनी की इस घटना में मनोज सिंह के करीब 40 सागवान, 23 गंभार व 5 आम के पेड़ भी झुलस गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आनन-फानन में पुलिस व दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।