जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र से पुलिस ने लूट कांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तेलियाछोराठ के लाले हांसदा के रूप में हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि बीते 19 अप्रैल की रात्रि नौ बजे के करीब बाइक सवार दो अपराधियों ने पेनवाजन स्थित बालू भंडाराण स्थल पर पोकलेन चालक के साथ हथियार के बल पर लूटपाट की थी। पोकलेन चालक से मोबाइल व 8800 रुपये नकद लूट लिया था।साथ ही और रुपए की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट भी की थी। इसको लेकर पोकलेन चालाक बुढ़ियाडाबर,चौपारण, सेलराहा, हजारीबाग के उपेंद्र यादव ने पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वही उसी रात्रि 9:30 बजे के करीब बाइक सवार दो अपराधियों ने एनएच 333 सोनो झाझा मार्ग पर पंच पहाड़ी गैस गोदाम के समीप हथियार के बल पर झाझा बरमसिया के पवन कुमार यादव से मोबाइल, बाइक सहित दस हजार नकद लूट लिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि तकनीकी सेल की मदद से गुप्त सूचना के आधार पर उक्त मामले में संलिप्त एक आरोपी लाले हांसदा को थाना क्षेत्र के तेलियाछोराठ से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस घटना में शामिल आरोपी के दूसरे साथी की तलाश में जुटी है।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस