जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बटिया एनएच मुख्य मार्ग 333 सीआरपीएफ कैंप के समीप शुक्रवार की सुबह में महिंद्रा टीयूवी WB02 एके 3904 पीछे से ठोकर मारने से व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतक व्यक्ति की पहचान रामविलास यादव पिता सुरेश यादव उम्र 21 वर्ष
ग्राम बरियारपुर बताई गई । मृतक के परिजनों ने सुबह शुक्रवार को मुख्य मार्ग पर लाश को सड़क पर रखकर जाम कर दिया । इसकी जानकारी मिलते ही सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलिम, एसआई मुकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज कर मुख्य
मार्ग को चालू करवाया गया । करीब दो घंटे तक जाम रहने के बाद थानाध्यक्ष सहित विभिन्न समाजसेवी द्वारा समझा-बुझाकर कर जाम तुडवाया गया । मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रामविलास यादव समेत 30 की संख्या में ग्राम बरियारपुर से सवारी चैलेंजर गाड़ी से बराती सरौन के लिए जा रहे थे । अचानक बटिया सीआरपीएफ कैंप के समीप पहुंचते ही सवारी चैलेंजर गाड़ी खराब हो गई, इसी क्रम में वाहन पर सवार सभी लोग ज्यादा गर्मी के वजह से उतर गए थे ।
सोनो की ओर से आ रही महिंद्रा टीवी गाड़ी के चालक ने संतुलन खो दिया सवार चैलेंजर गाड़ी के नीचे खड़े लोगों को पीछे से धक्का मारा जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतक के परिजनों को थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम ने समझा-बुझाकर कबीर अंत्येष्टि के तहत पारिवारिक लाभ के तहत एवं सरकार के द्वारा अलग से भी मुआवजा दिलाने की भरोसा दिलाया
, थानाध्यक्ष के आश्वासन पर मुख्य मार्ग को चालू किया गया, इस मौके पर उपस्थित दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक, नैयाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इतवारी यादव समेत स्थानीय लोगों की पहल पर मुख्य मार्ग को चालू किया गया, वही दोनों वाहन को पुलिस के द्वारा मुख्य मार्ग से हटाकर मुख्य मार्ग को चालू किया गया ।