धीरज गया
गया मे गुरुवार एक अच्छा दिन साबित हुआ है जहा राजनीति व समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों को लेकर गया नगर निगम के मेयर वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को गुरुवार को मुंबई के सहारा स्टार होटल में आयोजित भव्य समारोह में”नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड 2022″ से नवाजा गया। साथ ही”मानद डॉक्टरेट की उपाधि” दी गई है। वही नगर निगम का नया आयुक्त मिला।जो कि St. Mother Teresa University, JBR HARVARD, U.S.A. व Cambridge School of Distance Education, U.K. द्वारा दिया गया है।कोरोना काल में मेयर व डिप्टी मेयर की भूमिका काफी सराहनीय रही है। सभी वार्डों में व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन अभियान चलाया था। दोनों ने कोरोना योद्धा के रूप सामाजिक कार्य किया है। इसके आलवा जागरूकता सहित अन्य सामाजिक व राजनीतिक कार्यों में जनहित में चलाए गए व्यापक कार्य को देखते हुए अब उन्हें एक बड़े सम्मान से नवाजा गया है। निश्चित रूप से यह सिर्फ गया ही नहीं बल्कि बिहार के लिए भी गौरव की बात है।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस