जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के विभिन्न जगहो पर आज अंतरष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई 2022 को सरजू सेवा सदन में समग्र सेवा पी एच एफ़ आशा फॉर एजुकेशन एंड चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतरष्ट्रीय मजदूर दिवस के
अवसर पर मिशन -बाल श्रम मुक्त परिवार कार्यक्रम का उद्घाटन मनोज कुमार चौधरी बाल संरक्षण पदाधिकारी जमुई एवं शंकर साह सचिव बाजार समिति जमुई के साथ महेश कुमार चौधरी समन्वयक चाइल्डलाइन श्रीमती कुमुद देवी समग्र सेवा के बोर्ड मेंबर्स ने संयुक्त रूप से दीप
प्रज्वलित कर उद्घाटन किया यह 43 दिवसीय अभियान चलाया जायेगा जो जमुई और जमुई के आस पास जिलों मे चलाया जायेगा l कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से बाल श्रम मुक्त बच्चे एवं उनके परिवार ने भाग लिया साथ ही साथ आज़ ऐसे मजदूर परिवारों को सम्मानित किया गया जो कठिन परिस्थिति मे अपने बच्चें को शिक्षा से जोडा है ।
मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि बाल मजदूरी हमारे समाज में बहुत बड़ी कुप्रथा है , जो सदियों से चली आ रही है । इसे समाप्त करने के लिए सरकार ने बाल सुरक्षा अधिनियम बाल श्रम अधिनियम बनाया है जो अभी पालन नहीं हो पा रहा है जब तक हमारे समाज शिक्षित नहीं होंगे बच्चे एवं परिवार काम के प्रति लगाव उनका बढ़ता जाएगा ।
सचिव बाजार समिति जमुई के शंकर शाह ने अपने विचार में बताया कि महामारी में हमारा घर परिवार में आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गया है जिसके कारण बड़े लोग 8 घंटे के बदले 12 घंटे कार्य कर रहे हैं जिसके कारण परिवार को समय नहीं दे पाने के कारण हमारा परिवार आज भी 12 घंटे कार्य कर रहे हैं ।
हमारा मज़दूर भाई अपने बच्चे के प्रति उदासीनता महसूस कर रहे हैं । आज की स्थिति में जो बच्चे महामारी के शिकार हो गए हैं । उसे पढ़ाई से जोड़ने का काम समग्र सेवा के द्वारा ही बच्चो को मुख्य धारा में लाया जा सकता है
समग्र सेवा के सामाजिक कार्यकर्त्ता ने कुल 427 बाल श्रीमिकों को स्कूल से जोड़ा है l इसमे 55 ऐसे बच्चें है जो कभी स्कूल नहीं गये थे तथा 263 बच्चें बीच मे पढ़ाई छोड देने वाले बच्चों के भी स्कूल से जोड़ा गया l इस अभियान मे शिक्षक पदाधिकारी ग्रामीण जन प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्त्ता के सहयोग से हर घर को बाल शोषण मुक्त बनाएंगी । राजेश ने बताया कि बच्चे हमारे देश की भविष्य है ।
संस्था 85 महादलित टोला मे नियमित रूप से विद्यालय का संचालन कर 25 ऐसे बच्चें जो विद्यालय से दूर है उन्हें खेल खेल के द्वारा पढ़ाया जा रहा है । आज हमारे समाज में बच्चे हमारे विभिन्न कारखानो में काम कर रहे हैं एवं उन्हें शिक्षा से अलग किया जा रहा है । हमें मानना है कि सरकार की एक बहुत बड़ी योजना चल रही है जिसके कारण बच्चे को मुफ्त किताब कॉपी स्कूल की व्यवस्था रहन-सहन पर उनकी खेलकूद पर जोर देना है
संस्था के द्वारा जमुई के10 प्रखंड के 243 गांव मे जन जागरूकता कार्य क्रम चलाया जाए गया । ये सारे बच्चे और बच्चियां जो पहले कई जगहों पर जैसे ईट भट्ठा क्षेत्र में काम करना दुकान में काम करना किसी के घरों में काम करना यह सारा पैसा था परंतु समग्र सेवा के सक्रिय कार्यकर्ताओं में शुमार हासिल करने वाली एक युवती ने गांव और समाज के सारे बंधन तोड समाज के ताने सहते हुए ऐसा कारनामा कर दिखाया कि सारे बच्चों को बाल मजदूरी से हटाकर सबको शिक्षित करने का बीड़ा उठाया और सभी को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने का काम किया है आज सारी बच्चियां स्कूल जाकर काफी खुश नजर आ रही है जाकर काफी खुश नजर आ रही है ।