जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिला अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस दिनांक 12 मई 2022 को समग्र सेवा के तत्वावधान में सरयू सेवा सदन जमुई के सभागार में नर्स दिवस के अवसर पर विशेष सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl जिसकी अध्यक्षता डॉ एसएन झा शिशु रोग विशेषज्ञ एवं प्रोफेसर बबीता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। संस्था के सामाजिक कार्यकर्त्ता सौम्या कुमारी ने सभी अतिथि नर्स एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया । स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं सभी नर्सों का बच्चों के द्वारा तिलक लगाकर एवं कुमुद कुमारी द्वारा स्वागत गीत गा कर साथ ही साथ फूल का माला पहना कर स्वागत किया l
संस्थान सचिव मकेश्वर रावत ने कहा कि भगवान का दूसरा रूप धरती पर डॉक्टर और नर्स ही हैं। कोरोना काल में जहां सभी लोग डरे हुए घर में बैठे थे , वहीं हमारे डॉक्टर और नर्स ड्यूटी पर तैनात थे , और सभी मरीजों की देखभाल कर रहे थे ।डॉक्टर एसएन झा जी ने कहा कि बच्चें जन्म के समय भी मां का मुख देखने से पहले नर्स का चेहरा देखते हैं । इसलिए इस दिन तो उन्हें विशेष सम्मान मिलना चाहिए। नर्स महिला ही नहीं बल्कि पुरुष भी होते हैं , इसलिए हमें दोनों को नर्स के रूप में देखना चाहिए ।
प्रोफेसर बबीता कुमारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को प्रेरणा मिलती है और आगे बढ़ने और नर्स के रूप में लोगों की सेवा करने का भी हौसला मिलता है।अंजनी कुमारी जो कि गरही उप स्वस्थ केंद्र जैसे सुदूर क्षेत्र की ए.एन.एम है उन्होंने कहा जब हम लोगों की सेवा करते हैं तो दिल से खुशी होती है कोरोना काल में हम अपने परिवार से दूर थे ताकि हमारा परिवार भी सुरक्षित और समुदाय भी सुरक्षित हो।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट सेवा हेतू एएनएम अंजनी कुमारी, रंजीता कुमारी , सीता कुमारी, कुमारी कंचन सिन्हा , कंचन कुमारी,
ए.एन.एम दीदी को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सभी एएनएम दीदी संस्था समग्र सेवा को बहुत धन्यवाद दिया l मौके पर संस्थान के कर्मी सौम्या कुमारी ,अमृता कुमारी,महेश चौधरी एवं बालेश्वर यादव सहित दर्जनों बच्चे उपस्थित थे।