गया। 16 वर्षों से लागातार हर क्षेत्र में सामाजिक कार्य के लिए निः स्वार्थ भाव से अग्रसर रहने वाली ट्रस्ट सिद्गार्थ कम्पैशन*द्वारा *भगवान बुद्ध की 2566वीं त्रिविध पावन जयंती* के अवसर पर 3 दिवसीय कार्यक्रम में देश-विदेश और अलग-अलग राज्यों से आये हुए 4,000 आगंतुक व बौद्ध-श्रद्धालुओं के लिए महाबोधि मंदिर के समीप कालचक्र मैदान में दानदाता वियतनामि बुद्धिस्ट द्वारा ट्रस्ट के माध्यम से निः शुल्क भोजन,खीर,शरबत व शीतल पेयजल वितरण हेतु कैम्प लगाया गया है।इस भव्य कार्यक्रम के आलेख में सर्वप्रथम ट्रस्ट सचिव विवेक कु० कल्याण की अगुवाई में उपस्थित भन्तेगण व समस्त जनमानस के बीच भगवान बुद्ध के आवाह्न में बुद्ध-वंदना की गई है।
इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. आनंद को ट्रस्ट सचिव विवेक कल्याण द्वारा खादा पहनाकर स्वागत किया गया।उनके शुभ हाथों द्वारा उद्धघाटन स्वरूप वितरण-प्रणाली को आगे बढ़ाया गया है। ट्रस्ट द्वारा जयंती की पहली शाम को आगत श्रद्धालुओं के लिए भोजन जिसमेंपूरी,शब्जी,चावल,दाल,सलाद, पापड़, अचार,की उत्तम व्यवस्था थी *दूसरी सुबह खीर-शर्बत,पेयजल एवं शाम में भोजन इसके साथ ही जयंती समापन के दिन दोपहर का भोजन कराते हुए आगत श्रद्धालुओं से विदा लिया गया। ट्रस्ट भूमि-सहयोग व पंडाल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति का आभार प्रकट करती है।
इस भव्य-आयोजन व जनमानस की सर्वोपरि सेवा में संदीप कुमार,विनय कु.,मंटू कु.,उमेश सिंह,महेंद्र सिंह,उदय सिंह,संजय सिंह,रूपु पासवान की भागीदारी सराहनीय रही है
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस