जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के अंचल कार्यालय सोनो में आयोजित दो दिवसीय भूमि अभिलेख सुधार शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। इस दौरान अंचल के कुल 250 मौजा में 60 मौजा का मिलान कर अद्यतन किया गया है।अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में ऑनलाइन जमाबंदी की त्रुटियों,मसलन रकबा,खाता-खसरा नंबर या रैयत के नाम में सुधार तथा लगान को अद्यतन करने को शिविर लगाया गया था। बताया गया कि इसके बाद जितनी भी जमाबंदी ऑफलाइन भी होगी उसे भी प्रिंट निकाल मिलान करते हुए ऑनलाइन किया जाना है। बताया गया कि उक्त प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद कोई भी रेयत घर बैठे ही किसी भी मौजे या खसरे का हाल जान सकता है। साथ ही अपनी जमीन का लगान भी ऑनलाइन ही भुगतान कर सकेगा। इस कवायद के बाद जमाबंदी से छेड़छाड़ संभव नहीं हो सकेगा। मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक ब्रह्मदेव पासवान, राजस्व कर्मचारी कृष्णकांत सिंह, ब्रजकिशोर पांडेय, छोटेलाल यादव, आशीष यादव मौजूद थे।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस