गया सांसद विजय मांझी ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय डीआरएम राजेश कुमार पांडे के साथ गया स्टेशन एव गया मे ओवर ब्रिज बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की है। इस दौरान डीआरएम पांडे ने कहा कि रेल मंत्रालय बहुत से काम गया में कर रही है आगे भी निरंतर जारी रहेगी, डीआरएम पांडे ने आगे भी कहा कि रेल मंत्रालय सभी सुविधा मुहैया करा रही है उसे कराने की जिम्मेदारी रेल अधिकारियों की है गया एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है इसके साथ ही बोधगया अंतरराष्ट्रीय स्थल होने के कारण गया पर विशेष ध्यान दिया जाता है और आगे भी निरंतर जाता रहेगा। सांसद विजय मांझी ने गया स्टेशन पर पेयजल,यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग स्थल ,वाहन पार्किंग मे ज्यादा बसुली आदी व्यवस्था, फूड फूड प्लाजा की व्यवस्था, आदि के साथ रेलवे ओवरब्रिज की की बात डीआरएम से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई सांसद विजय मांझी ने। गया के तीनों चोरों के ओवरब्रिज की रखी मांग जिस पर डीआरएम ने गंभीरता से इस विषय को लिया।इनके साथ नगर विधायक डा प्रेम कुमार उपिस्थत थे
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस