गया शहर में आज कोलकाता से चलकर आई राष्ट्रीय रौनियार वैश्य की महिला प्रवक्ता एवं बंगाल प्रांत की महिला विकास मंच की बंगाल अध्यक्ष मनीषा गुप्ता ने आज गया समाज के महिलाओं को समझाते हुए बताया कि महिलाओं के उत्थान एवं शक्ति करण पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे हैं घरेलू हिंसा, यौन प्रताड़ना,महिलाओं के उत्थान एवं शक्ति क्रम पर चर्चा की,इनका स्वागत गया कि किरण गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किए, उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे हैं घरेलू हिंसा यौन प्रताड़ना महिलाओं के विरुद्ध आए दिन अच्छा प्यार की घटना बढ़ रही हैं इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की जरूरत है समाज में आपसी एकता बनाए रखने से प्रेम और अपनत्व का संचार होता है उन्होंने महिलाओं को शक्ति करण हेतु घरेलू हिंसा के खिलाफ डटकर मुकाबला करने की पूरी बात कही समाज में किसी महिलाओं के साथ अत्याचार हो रही है तो उसे सुलझाने का प्रयास करें उन्होंने अपने जीवन कार्यकाल की विस्तृत चर्चा की उन्होंने बताया कि गया आने का मकसद आपलौगोको घरेलू हिंसा को समाप्त करना था जिसे यहां राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य के पूर्व प्रवक्ता एव महिला विकास मंच के संयोजक एवं युवा पत्रकार धीरज गुप्ता ने भी इस प्रयास में हम लोग की भरपूर सहयोग किया इस मौके पर रिंकी गुप्ता माधुरी गुप्ता अंजू गुप्ता सीमा गुप्ता रेनू गुप्ता ममता गुप्ता भारती प्रदर्शनी सुनैना गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस