गया केन्द्र के आठ साल पुरा होने पर गयामे भाजपा गया जिला पदाधिकारियों, मोर्चा और प्रकोष्ठ की बैठक आज दिन शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यलय उत्सव भवन आनंदी माई मोड़ के नजदीक भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ है। इस बैठक में भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र ने इस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में आठ साल का कार्यकाल पूरा हुआ है।भाजपा की सरकार प्रत्येक साल का अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करती है जिससै वोट देने के बाद जनता कार्यों का मूल्यांकन कर सके और आनेवाले समय में भी पार्टी का समर्थन लोग कर पायें ।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा जनहित में कराये गये कार्यों को जन जन तक पहूँचाने का काम कार्यकताओं के द्वारा किया जाना है। सुशासन, विकास और गरीब कल्याण नामक कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार में चार स्थानों पर भाजपा के द्वारा जनसभा करने का निर्णय लिया गया है.इस कार्यक्रम के तहत बिहार में गया जिला में भी जनसभा 12 जून 2022 को गया हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम गांधी मैदान में आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।भारत सरकार के मंत्री सहित प्रदेश स्तरीय नेताओं को भाग लेने की संभावना है।
भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने सभी विधानसभा में इस कार्यक्रम को लेकर विधानसभा प्रभारी घोषित करते हुए कहा कि भारत सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहूँचाने के लिए विधानसभा प्रभारी मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर घर घर पहूँचने का कार्य करगे।
इस बैठक में भाजपा नेता पूर्व सांसद हरी मांझी, पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान, पूर्व जिला अध्यक्ष ललिता सिंह, अनिल स्वामी,अनिल पासवान, महेश शर्मा,जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र राम, नरेश चौधरी, कंचन सिन्हा, अजय कुमार, राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता, नरेंद्र सिंह दांगी, जिला महामंत्री राजेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, गोपाल यादव, जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, जिला मंत्री संतोष ठाकुर, वंदना कुमारी, धर्मेन्द्र यादव, अभिषेक कुमार, सहलाल सिद्दीकी, जेड खान, पप्पू चंद्रवंशी, सरयू ठाकुर, कुमार सत्यशील, संजय सिंह, कमल सिन्हा, देवानन्द पासवान।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस