जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सभी गांव को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया बताते चलें कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू योजना से बनने वाली ठोस एवं तरल पदार्थ कार्यक्रम के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र का शिलान्यास दहियारी पंचायत के दहियारी गांव के समीप शनिवार को किया गया। मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार व मुखिया भीम रजक ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर योजना की शुरुआत की।मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना का क्रियान्वयन पंचायत के माध्यम से किया जाना है। पंचायत में प्रसंस्करण इकाई के बन जाने से पंचायत के सभी वार्डों से एकत्रित जैविक एवं अजैविक कचरा को अलग-अलग कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा।अजैविक कचरा जैसे प्लास्टिक की रिसाइकिल किया जाएगा और इससे प्राप्त राजस्व पंचायत में स्वच्छता संबंधी कार्यों पर खर्च की जाएगी।पीओ ने बताया कि लगभग पांच लाख की लागत से कचरा प्रबंधन को लेकर अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र का निर्माण किया जाएगा। मौके पर रोजगार सेवक भैरव कुमार बाजपेयी, कुमार नवीन, पंकज कुमार वर्णवाल, प्रमोद कुमार, राजेंद्र यादव, शंभू वर्णवाल, सिकंदर यादव, सुरेंद्र यादव, श्रीकांत यादव, देवेंद्र यादव,गुलशन झा, गोपाल यादव, इस्लाम अंसारी, दीनदयाल यादव, वार्ड सदस्य लुटन राय आदि मौजूद थे।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस