किसी भी क्षेत्र में जलजमाव ना हो, उसी अनुरूप नालों की कराएं सफाई
नगर निगम के अनदेखा नजरअंदाज मे गया मार्केट मे शोचालय कैसे गया समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी, डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में आनेवाले वर्षों ऋतु के पहले गया जिला मे आने वाले नगर निगम क्षेत्र में किए गए नाले की सफाई आदी के बारे मे विस्तृत चर्चा की गई है
गया नगर निगम के संबंध में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा द्वारा बताया गया कि गया जिले में 326 छोटे नाले हैं। जिनमें से 228 नाले की सफाई पूर्ण हो चुकी है एवं शेष नाले की उड़ाही 10 दिनों के अंदर करवा दी जाएगी। गया जिला अंतर्गत तीन भूगर्भ नाले हैं, जिनकी सफाई लगातार चलती रहती है। गया जिला अंतर्गत 8 बड़े नाले हैं जिनमें मनसरवा नाला, इकबाल नगर, धोबिया घाट, कुजापी नाला,नादरागंज नाला सहित अन्य शामिल हैं। नगर आयुक्त द्वारा इस संबंध मे बताया गया कि 7 दिनों में सभी बड़े नालों की सफाई पूर्ण रूपेण करा ली जाएगी।
नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा बताया गया कि आधुनिक मशीन युक्त वाहन, जेसीबी, पोकलेन सहित अन्य विभिन्न उपकरणों के सहयोग एवं पर्याप्त मजदूरों को लगा कर पूरी गहराई से नालो की सफाई करवाई जा रही है इसकी गहन निगरानी हेतु पदाधिकारियों को फील्ड में भेजा जा रहा है।
पुरी जानकारी जिलाधिकारी द्वारा जलजमाव के विषय पर नगर निगम से पूछने पर बताया गया कि नगर निगम के पास 02 बड़े हाई डिस्चार्ज मशीन 27 एचपी, 4 अदद 5 एचपी का पंपसेट उपलब्ध हैं। जलजमाव की स्थिति होने पर संबंधित पंपसेट के माध्यम से भी पानी की निकासी करवा दी जाएगी। आगे गया के गया मार्केट मे बिना किसी नगर निगम के परमिशन एव किसी तलह के बिना आदेश के गया मार्केट मे कैसे खुला है टायलट जिससे लोगो को हो रही पेरशानी ,इसपर नगर निगम का ध्यान नभी और नही जिला प्रशासन की। जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि पटना बुडको से समन्वय स्थापित कर जलजमाव की स्थिति में आधुनिक पंपसेट का दर एवं संबंधित कर्मी को चिन्हित रखें ताकि भविष्य में ज़िले में जलजमाव की समस्या होने पर उनसे निपटने हेतु कार्य लिया जा सके एव नगर निगम को निर्देश दिया कि इस मॉनसून सीजन में गया जिला के किसी भी स्थानों में जलजमाव की कोई समस्या न हो, यही व्यवस्थाए रखें।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस