जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
वृक्ष हमारे जीवन का एक अमूल्य अंग इसे बचाओ — कमांडेंट मनीष कुमार
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जगह जगह पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही वृक्ष को बचाने का संकल्प भी लिया गया बताते चलें कि इस अवसर पर आज
16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशानुसार चरका पत्थर थाना अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल सी समवाय चरका पत्थर के द्वारा आज दिनांक 05/06/22 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चरकापत्थर
थानांतर्गत थम्हन पंचायत के अति नक्सल प्रभावित गाँव चिल्काखार, बाबाथान, थम्हन गाँव में पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में थम्हन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव, थम्हन स्कूल के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार एवं सैकड़ों गणमान्य ग्रामीण के साथ स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कमांडेंट मनीष कुमार ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का एक अमूल्य अंग है इसकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है , और इससे जीवन में अच्छे वातावरण और हरियाली मिलती है । शुद्ध वातावरण के
लिए हमें पेड़ पौधे की आवश्यकता होती है जो शहरों में नहीं मिलती है जिस कारण आज लोग शहरों को छोड़कर ग्रामीण इलाके में रहना पसंद करते हैं , और हम ग्रामीण इसे सहेजें हैं ताकि आने वाले पीढ़ी को शुद्ध वातावरण और शुद्ध हवा मिल सके । इस प्रदूषित वातावरण को शुद्ध करने का एकमात्र उपाय वृक्ष है अगर वृक्ष नहीं होता तो वातावरण का प्रदूषित हवा कभी शुद्ध नहीं हो पाता और मानव के जीवन मैं हवा का बहुत महत्व है बिना हवा के आदमी का जीना मुश्किल हो जाता है । अतः वृक्ष बचाएं वृक्ष लगाएं । इस कार्यक्रम का नेतृत्व सी कंपनी के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर श्यामल सरकार कर रहे थे। इस मौके पर एसएसबी के जवान देवेंद्र, मनोज एवम् ग्रामीण अशोक यादव, शिवकुमार यादव, बबलू , मनोज, संजय , सतीश चंद्र मिश्रा के साथ अन्य जवान व ग्रामीण मौजूद थे।