जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले भर मे आज बाल सृजन समर केम्प कार्यक्रम आयोजित किया गया बताते चले कि आज दिनांक 5 जून 2022 को पी एच एम, आशा फॉर एजुकेशन एवं समग्र सेवा जमुई के संयुक्त तत्वाधान में सरयू सेवा सदन बिहारी ,जमुई में बाल सृजन साला सह समर कैंप का तीन दिवसीय
कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें लगभग जमुई, खैरा एवं बरहट के 200 बच्चे एवं बच्चियों ने भाग लिया।इस तीन दिवसीय समर कैंप में बच्चों को प्रशिक्षण देने हेतु महाराष्ट्र से प्रशिक्षक चंदन माटुंगा, कृष्णा स्वामी, सुधीर गीरी,
नागेश्वर स्वामी, नंदलाल एवं दिव्यता जी ने बच्चों के बीच कई प्रकार के नृत्य सिखाएं बच्चों के बीच भी कविता एवं कहानी के माध्यम से अनुशासन के बारे में सिखाया गया इस कैंप के बच्चों ने भरपूर मनोरंजन किया। साथ ही बाल नेतृत्व,
बच्चों के अंदर छिपे प्रतिभा को निकालने का प्रयास किया जा रहा है l इस समर केम्प मै विशेष कर वैसे बच्चें को शामिल किया गाया जो सामाजिक, सांस्कृतिक रूप से पिछड़े है l
बच्चों के बीच विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया । संस्था सचिव मकेश्वर रावत ने कहा बिना पेड़ पौधे और हरियाली के किसी भी जीव जंतु का जीवित रहना असंभव है। इसलिए हम सभी को कम से कम आज के दिन एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए और उसका ध्यान भी रखना चाहिए।