राजापाकर ( वैशाली) आज राजापाकर प्रखंड अंतर्गत गौसपुर बरियारपुर पंचायत के अहिआई गांव में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार के नेतृत्व में एक निजी विद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर अनेक बुद्धिजीवी एवं शिक्षाविद, समाजसेवी लोगों ने भाग लिया। पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन हम सबों की प्राथमिकता होनी चाहिए। विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सब पर्यावरण के प्रहरी बन इसकी रक्षा करने का संकल्प लें। हर साल दुनियाभर में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता पैदा की जा सके। प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करें। पर्यावरण की रक्षा करने का हम सभी संकल्प लेते हैं।जिम्मेदार बने,पर्यावरण बचाएं पेड़ लगाकर सब पर्यावरण दिवस मनाए। वृक्ष लगाएं, पर्यावरण बचाएं एवं जीवन बचाएं। मौके पर गौसपुर बरियारपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष रमेश राय,लोजपा नेता दरोगा पासवान,रालोजपा प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार, शिक्षाविद सुजीत कुशवाहा,शंकर पंडित,समाजसेवी हरेंद्र ठाकुर सहित अनेक लोग वृक्षारोपण के मौके पर शामिल हुए।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस