जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के दुबेडीह में बड़े भाई ने छोटे भाई, उसकी पत्नी और भतीजे पर जमीन विवाद में मारपीट को ले आरोपित करते हुए सोनो थाना में केस दर्ज करवाया है। उक्त मामले में पीड़ित भाई गणेश यादव ने अपने छोटे भाई देवी यादव,उसकी पत्नी सुमा देवी व भतीजा उपेंद्र यादव को आरोपित किया है।दिए आवेदन में गणेश यादव ने बताया कि वह दो भाई है। जमीन बंटवारा को लेकर छोटे भाई देवी यादव के साथ पिछले दस वर्षों से विवाद चल रहा है। छोटे भाई देवी यादव को जहां मर्जी हुई जमीन जबरन जोत लिया। हमने अपने कब्जे वाली जमीन में बोरिंग करवाया था। बीते 21 मई को देवी बोरिंग पर आया और जबरदस्ती कहने लगा कि बोरिंग और जमीन मेरा है।गणेश ने बताया कि जब उसने कहा कि बोरिंग उसने कराया है तो देवी ने उसे देख लेने की धमकी दी। उसी दिन शाम में जब वह शौच के लिए जा रहा था तो पहले से घात लगाए उक्त तीनों आरोपियों ने लाठी-डंडे से बेरहमी से उसके साथ मारपीट की। घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया और बेहोश हो गया। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया।जमुई के एक निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज हुआ। अस्पताल से घर आने के बाद भी अब देवी यादव फिर उसे जान मारने की धमकी दे रहा है।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस