जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सोनो किसान भवन मे एक बैठक आहूत किया बताते चले कि प्रखंड मुखिया संघ ने प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ने का आरोप लगाया है।
शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में बैठक आयोजित कर इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह ने बताया कि जिला के निर्देश पर बीते
जनवरी माह से ही सभी मुखिया ने जल जीवन हरियाली के तहत सैकड़ों कुओं का जीर्णोद्धार किया। इसके अलावा भी संबंधित पंचायतों में विकास के कई कार्य किए गए हैं।पर प्रशासनिक कमियों के कारण भुगतान लंबित है,लिहाजा
विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि बैठक में इस पर आपत्ति दर्ज की गई साथ ही आशंका व्यक्त की गई प्रशासन के द्वारा जानबूझकर कहीं मुखिया को परेशान तो नहीं किया जा रहा है। बैठक के बाद सभी मुखिया के द्वारा पंचायत राज पदाधिकारी को इस आशय का ज्ञापन सौंपा गया।
प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत राज पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वरीय पदाधिकारी से मिलकर भुगतान संबंधी समस्या का शीघ्र निदान कर दिया जाएगा। मौके पर मुखिया भीम रजक,माइकल भुल्ला,गेना मांझी सहित मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल यादव,आलमगीर अंसारी, दिवाकर पांडेय, सुनील कुमार दास, अलाउद्दीन अंसारी, ऐतवारी यादव, रोहित यादव मौजूद थे।