गया मे 8वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, भारत सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देश भर के 75 प्रतिष्ठित स्थलों पर ‘मानवता के लिए योग’ विषय पर योग दिवस मनाया गया है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज गया जिले में बोधगया के जय प्रकाश उद्यान पार्क में योग दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया है। गया जिला में मंत्री, इस्पात विभाग राम चंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में लगभग 1000 से अधिक लोगों के साथ सामान्य योग प्रोटोकॉल सीवाईपी का अभ्यास करके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया है।
बोधगया में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने सभी के जीवन में मन, शरीर और आत्मा के लिए योग करने के लाभों पर प्रकाश डाला गया है ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त विनोद दुहन (भा०प्र०से०), अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्तागण, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बोधगया, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बोधगया सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा समन्वयक योग संस्था, आर्ट ऑफ लिविंग, बिहार चैप्टर ने इस आयोजन में सहयोग प्रदान किया और उनके प्रशिक्षक की देखरेख में सामान्य योग प्रोटोकॉल का प्रदर्शन किया गया है।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस