जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थानाक्षेत्र मे बुधवार को जागीजोर में पानी के पाइप पर बाइक चढ़ाने को ले दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है।
इस घटना में दोनों पक्ष से सात लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में डॉक्टर अरविंद गुप्ता डॉक्टर अजीत कुमार, डाक्टर उमाशंकर कुमार और फार्मासिस्ट कन्हैयालाल के द्वारा इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। बताया जाता है
कि रंजीत साह सड़क के किनारे मकान बनवा रहा था। इसी के लिए पाइप से सड़क के दूसरी ओर से पानी लाया जा रहा था। इसी दौरान अजीत कुमार पाइप पर बाइक चढाकर पार कर दिया, जिससे पाइप फट गया। इसको लेकर दोनों
में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद हिंसक हो गया और दोनों ओर से लाठी डंडा ईंट पत्थर चलने लगा। घटना में एक पक्ष से
अजीत कुमार, प्रभु साह व बुधन साह घायल हुआ तो वहीं दूसरे पक्ष से रंजीत साह,मिट्ठू साह, छोटू कुमार व मनीष साह को गंभीर चोट लगी। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां डॉ अजीत कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया है।